इंसानों के बराबर ही होता है गधों का IQ लेवल? ये चीज नहीं करते पसंद
द डंकी सेंचुरी ब्रिटेन की एक रिसर्च के मुताबिक, गधा तेज याददाश्त और सीखने की क्षमता रखने वाला बुद्धिमान जानवर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाइंसडायरेक्ट डॉट कॉम की मानें तो गदों का आईक्यू का प्रतिशत 27.62 प्रतिशत होता है. जबकि मनुष्यों के लिए ये 33.23 प्रतिशत है. कुछ अध्ययन में ये भी खुलासा हुआ है कि गधों की औसत आईक्या सीमा 100 मनुष्यों के आईक्यू के बराबर होती हैै.
वहीं गधे जिद्दी होने के लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि ऐसा उनकी किसी स्थिति के बारे में सोचने की प्रवृत्ति के कारण होता है. उदाहरण के तौर पर देखें तो गधे उस जगह पर प्रवेश नहीं करते हैं जिसे वो खतरनाक मानतेे हैं.
इसके अलावा गधों को ये भी पसंद नहीं होता कि उनपर कोई चिल्लाए या किसी तरह का दबाव डाले. वो काफी प्यारो और कोमल होते हैं. साथ ही गधे चतुर भी माने जाते हैं.
साथ ही गधों में खुद की सुरक्षा की भावना भी होती है. यदि किसी जगह उन्हें खतरा महसूस होने लगता है तो वो उस जगह से दूर रहते हैं और वहां नहीं जाते. बता दें कि दुनियाभर में गधों की 97 नस्लें होती हैैं. वहीं इनकी संख्या की बात करें तो अनुमान हैै कि दुनियाभर में 04 करोड़ गधे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -