मिठाई में जो परत होती है क्या वो वाकई चांदी होता है?
इसे चांदी का वरक या फिर सिल्वर लीफ भी कहा जाता है, जो खासतौर पर मिठाईयों पर इस्तेमाल किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सिल्वर लीफ चांदी से बनाई गई एक बहुत ही महीन सी परत होती है, जिसे खासकर मिठाई, जैसे काजू कतली, बेसन चक्की, बंगाली मिठाई आदि बनाने के बाद उसके ऊपर लगाया जाता है.
बता दें कि मिठाईयों पर लगे इस चांदी के वर्क को बनाने के लिए एक खास तरह की प्रोसेस होती है. इसे बनाने के लिए चमड़े का इस्तेमाल किया जाता है.
सिल्वर लीफ (चांदी) को चमड़े में रख कर विशेष तरह के हथौड़े उसे लम्बे समय तक कूट-कूट कर पतला किया जाता है. ऐसा करने से चांदी एक पतली झिल्ली जैसी परत में बदल जाती है.
ये महीन परत ही चांदी का वर्क कहलाती है. इसके बाद इसे निकाल कर कागज़ में पैक करके बाजार में बेचा जाता है. हालांकि आजकल चांदी का वर्क बनाने का कार्य मशीनों की मदद से किया जाने लगा है, जिसके चलते इसे पूजा, व्रत आदी में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -