क्या दांत से दिमाग का सच में कनेक्शन होता है? जानिए इसके पीछे का विज्ञान
आपने अक्सर अपने घरों में है यह सुना होगा अभी इसकी अकल की दाढ़ नहीं आई है. जब भी कोई युवा गलती करता है तो अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग उसे यह बात कहते हैं. लेकिन क्या वाकई अक्ल की दाढ़ के आने के बाद ही इंसान को अक्ल आती है. सच में है क्या दांतों का दिमाग से सीधा कनेक्शन. आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसांन के मुंह में कुल 32 दाँत होते है. इनमें आगे 8 दांत जिन्हें इनसिसर्स कहते हैं, 4 कैनाइन जो साइड में नुकीली तरह के दिखते हैं. 8 प्रीमोलर जो दाढ़ की तरह ही काम करते हैं. इसके अलावा 12 दाढ़ होती हैं.
सामान्य तौर पर इंसान के मुंह में चार अक्ल की दाढ़ होती हैं. ये युवास्था के दौरान निकलती हैं. इनके निकलने पर मुंह में काफी दर्द होता है. इंग्लिश में इसे विसडम तीठ कहते हैं.
अक्ल की दाढ़ अधिकांश लोगों के मुंह में होती है. लेकिन क्या वाकई में अक्ल की दाढ़ निकलने के बाद इंसान को अक्ल जाती है. इस बात को साबित करने के लिए कोई ऐसा तथ्य अभी सामने नहीं आया है. विज्ञान इस बात की बिल्कुल पुष्टि नहीं करता.
भले ही अक्ल की दाढ़ निकलने के बाद भी अक्ल आए या न आए. लेकिन दांतो का दिमाग से कनेक्शन जरूर होता है. इस बात की तस्दीक साइंस भी करता है. जापान के शोधकर्ताओं ने इस बात के संकेत दिए की दांतो के स्वास्थ्य से दिमाग का स्वास्थ्य भी जुड़ा होता है.
इंसानी दिमाग में कई हिस्से होते हैं. जो अलग-अलग कार्य करते हैं. एक हिस्सा है हिप्पोकैम्पस जो दिमाग में चीजों को याद रखने के लिए इस्तेमाल होता है. लेकिन जिन लोगों के दांतो और मसूड़ो में समस्या थी. उनके दिमाग का ये हिस्सा अन्य लोगों के मुकाबले ज़्यादा सिकुड़ गया था.
तो फिर ऐसा बिल्कुल कहा जा सकता है कि दांतो का दिमाग से कनेक्शन जरूर होता है. इसीलिए शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही दांतो का भी खास ख्याल रखा जाना जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -