ये जेल है या स्वर्ग! इन जेलों में मिलती हैं 5 स्टार होटलों से बेहतर सुविधाएं
सबसे पहली जेल नॉर्वे की बास्टॉय जेल है. यहां एक बार में सिर्फ सौ कैदी ही रह सकते हैं. साल 1982 में बने इस जेल में कैदियों के लिए कमाल की सुविधाएं दी गई हैं. जैसे- इस जेल में हॉर्सराइडिंग, फिशिंग, टेनिस और सनबाथ जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही इन्हें खाने में भी कमाल की चीजें दी जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये स्कॉटलैंड की एचएमपी जेल है. 700 कैदियों वाले इस जेल में भी कमाल की सुविधाएं दी जाती हैं. इस जेल में कैदियों को सुधारने के लिए भेजा जाता है. कहते हैं कि ये जेल दुनिया के बेस्ट जेलों में से एक है.
न्यूज़ीलैंड की ओटैगो करेक्शंस जेल के बारे में कौन नहीं जानता होगा. साल 2007 में बने इस जेल में सिर्फ पुरुषों को रखा जाता है. यहां के कमरे ऐसे बने हैं, जैसे किसी लग्जरी होटले के सुइट हों. इस जेल में शानदार सुविधाओं के साथ साथ कैदियों को पढ़ने का भी बेस्ट मौका दिया जाता है.
जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल में एक बार में कुल 205 कैदी रह सकते हैं. यहां के कैदियों को बेस्ट खाना दिया जाता है. इसके साथ ही इस जेल में कैदियों के लिए खेल-कूद की भी पूरी व्यवस्था रहती है. यहां कैदियों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.
स्पेन में मौजूद अरेनजुएल जेल दुनिया के बेस्ट जेल में से एक है. इस जेल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यहां कैदी के साथ साथ उसका परिवार भी रह सकता है. कैदियों के लिए बने यहां के कमरों को स्टार सेल्स कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -