यहां सड़कों से लेकर घरों तक, हर तरफ दिखते हैं सिर्फ केकड़े ही केकड़े!
ज्यादातर केकड़े समुंद्र के किनारे देखने को मिलते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा द्वीप भी है, जहां सड़कों पर भी केकड़े घूमते हैं. यहां हर जगह सिर्फ केकड़े ही केकड़े नजर आते हैं. देखने में इस आइलैंड का नजारा ऐसा लगता है, मानों यहां केकड़ों की बारिश हुई हो. यहां पर इतनी संख्या में केकड़े रहते हैं कि इनकी वजह से सड़कें पूरी तरह से लाल दिखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये आइलैंड ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित है. इसका नाम क्रिसमस द्वीप है. क्रिसमस द्वीप पर हर साल करोड़ों केकड़ों का जमावड़ा लगता है. सड़कों से लेकर जंगल, घर, रेस्टोरेंट, बार, बस स्टॉप, हर जगह केकड़ों का राज रहता है.
दरअसल, नवंबर से जनवरी के बीच केकड़ों के प्रजनन का समय होता है. इसलिए हर साल केकड़े प्रजनन के लिए क्रिसमस द्वीप के एक छोर पर स्थित जंगल से लेकर दूसरे छोर पर स्थित भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं. केकडों के प्रजनन के समय यहां की सरकार आइलैंड की सड़कों को भी बंद कर देती है. जिससे गाड़ियों के नीचे कुचल कर केकड़ों की मौत न हो जाए
यहां जगह-जगह पर ऐसे बोर्ड भी लगाए हैं जिनपर लिखा है कि गाड़ी धीरे चलाएं. काफी सावधानी बरतने के बाद भी सड़क पर हर साल हजारों केकड़े गाड़ियों के नीचे आकर मर भी जाते हैं.
क्रिसमस आइलैंड इसकी आबादी करीब 2000 है और यह करीब 52 वर्ग मील क्षेत्रफल में फैला हुआ है. केकड़ों को देखने के लिए हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. लाल केकड़ों के लिए यह आइलैंड काफी अनुकूल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -