एक्सप्लोरर
कहते हैं मुसीबत के समय रेत में सर छुपा लेता है शुतुरमुर्ग, लेकिन असली वजह कुछ और ही है?
Why ostriches bury head in sand: शुतुरमुर्ग को लेकर लोगों के बीच यह भ्रम है कि मुसीबत के समय यह डरकर अपना सिर रेत या जमीन में छिपा लेता है, जबकि यह सच नहीं है. आइए जानते हैं यह ऐसा क्यों करता है.
![Why ostriches bury head in sand: शुतुरमुर्ग को लेकर लोगों के बीच यह भ्रम है कि मुसीबत के समय यह डरकर अपना सिर रेत या जमीन में छिपा लेता है, जबकि यह सच नहीं है. आइए जानते हैं यह ऐसा क्यों करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/11ae1c7e899a49ce59138f2a2cc3b7081674885964794580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुतुरमुर्ग (सोर्स: गूगल)
1/5
![साइंसएबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुतुरमुर्ग के ऐसा करने की वजह उनके अंडों से जुड़ी हुई है. बाकी पक्षियों की तरह शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकते हैं, इसलिए ये अपना घोसला पेड़ पर नहीं, बल्कि जमीन में ही गड्ढा खोदकर बनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/5145a122c700f4cd8b7d5983087c4a176e613.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साइंसएबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुतुरमुर्ग के ऐसा करने की वजह उनके अंडों से जुड़ी हुई है. बाकी पक्षियों की तरह शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकते हैं, इसलिए ये अपना घोसला पेड़ पर नहीं, बल्कि जमीन में ही गड्ढा खोदकर बनाते हैं.
2/5
![शुतुरमुर्ग के अंडों का आकार नारियल के बराबर या इससे थोड़ा बड़ा भी हो सकता है. अंडों को रखने के लिए ही ये जमीन में गड्ढा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंडे सेने की जिम्मेदारी सिर्फ मादा की नहीं, बल्कि नर शुतुरमुर्ग की भी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/1f5740e7800f201547d442034dcc60b03db1b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुतुरमुर्ग के अंडों का आकार नारियल के बराबर या इससे थोड़ा बड़ा भी हो सकता है. अंडों को रखने के लिए ही ये जमीन में गड्ढा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंडे सेने की जिम्मेदारी सिर्फ मादा की नहीं, बल्कि नर शुतुरमुर्ग की भी होती है.
3/5
![अंडों से बच्चों को निकालने के लिए इन्हें गर्माहट देनी होती है. इसलिए शुतुरमुर्ग रेत में गड्ढे बनाकर उनमें अपने अंडे रख देते हैं. इसके बाद ये इन गड्ढों में सिर डालकर उन अंडों को पलटते रहते हैं, ताकि अंडे को हर तरफ से गर्मी मिल सके और बच्चा उससे बाहर आ सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/e19a68e783c5ddf0a6e22cf1ea65dadef3113.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंडों से बच्चों को निकालने के लिए इन्हें गर्माहट देनी होती है. इसलिए शुतुरमुर्ग रेत में गड्ढे बनाकर उनमें अपने अंडे रख देते हैं. इसके बाद ये इन गड्ढों में सिर डालकर उन अंडों को पलटते रहते हैं, ताकि अंडे को हर तरफ से गर्मी मिल सके और बच्चा उससे बाहर आ सके.
4/5
![शुतुरमुर्ग का एक ही अंडा मुर्गी के दर्जन भर से अधिक अंडों के आकार के बराबर होता है. इन अंडों से 42 से 45 दिन बाद बच्चे निकल आते हैं. बच्चों के अंडे से बाहर निकलने तक शुतुरमुर्ग कई बार जमीन में सिर डालकर इन्हें चेक करते हैं. ऐसा करने के दौरान देखने वाले को लगता है कि इसने जमीन में सिर छिपा रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/72b2d6973cac8204e64840012dad364b2952e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुतुरमुर्ग का एक ही अंडा मुर्गी के दर्जन भर से अधिक अंडों के आकार के बराबर होता है. इन अंडों से 42 से 45 दिन बाद बच्चे निकल आते हैं. बच्चों के अंडे से बाहर निकलने तक शुतुरमुर्ग कई बार जमीन में सिर डालकर इन्हें चेक करते हैं. ऐसा करने के दौरान देखने वाले को लगता है कि इसने जमीन में सिर छिपा रखा है.
5/5
![रिपोर्ट कहती है कि अगर ये मुसीबत के समय खुद को बचाने के लिए सिर को जमीन के अंदर डालेंगे तो इनके लिए सांस ले पाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए मुसीबत के समय रेत में सर छुपाने वाली बात सिर्फ भ्रम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/88b76d7373ee322a34f9a1e849776a58b2125.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट कहती है कि अगर ये मुसीबत के समय खुद को बचाने के लिए सिर को जमीन के अंदर डालेंगे तो इनके लिए सांस ले पाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए मुसीबत के समय रेत में सर छुपाने वाली बात सिर्फ भ्रम है.
Published at : 28 Jan 2023 11:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)