जामुन को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? ज्यादातर लोग कहेंगे ब्लैक बेरी, लेकिन सही जवाब ये रहा
बहुत लोगों को अभी तक नहीं पता है कि जामुन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं. ज्यादतर लोग जामुन को अंग्रेजी में ब्लैक बेरी ही बोलते हैं. लेकिन यह इसका अंग्रेजी नाम नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, ब्लैक बेरी एक अलग फल का नाम है. हालांकि, दिखने में ब्लैकबेरी जामुन की तरह लग सकती है, लेकिन यह जामुन नहीं है. ये दोनों ही फल एक दूसरे से काफी अलग हैं.
जामुन का रंग बैंगनी, हल्का गुलाबी और काला होता है, जबकि ब्लैकबेरी का रंग लाल, हरा और गहरा काला होता है. वैसे तो इसके कई प्रकार होते हैं, लेकिन आम भाषा में ब्लैकबेरी को शहतूत भी कह देते हैं.
जामुन को अंग्रेजी में Blackberry नहीं, बल्कि Black Plum या फिर Java Plum कहा जाता है.
वैसे जामुन के कई और नाम भी हैं, जैसे राजमन, काला जामुन, जमाली और इंडियन ब्लैकबेरी आदि.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -