Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस देश में नहीं खोता है किसी का सामान, महंगी चीजें भी खोने पर मिल जाती हैं तुरंत
जापान ऐसा देश है, जिससे दुनिया को बहुत सी बातें सीखने की जरूरत है. जापान के कई नियम को अन्य देश फॉलो करने की कोशिश करता है. इनमें से एक खोया पाया तंत्र भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया के अन्य देशों में कुछ गायब होने के बाद मिलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जापान में ऐसा नहीं होता है. यहां पर फोन, पर्स समेत अन्य चीजों के गायब होने पर आसानी से मिल जाती हैं.
जानकारी के मुताबिक हर साल 12.6 करोड़ जापानी अपना कोई ना कोई सामान खो ही देते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर चीजें उन्हें वापस मिल ही जाती हैं. इसके लिए जापान का तंत्र बहुत शानदार काम करता है.
बता दें कि इस प्रक्रिया की शुरुआत स्थानीय कोबन से होती है. जो छोटे से एक या दो कमरे के घर जैसे पुलिस केबिन से होता है. यह जापान की कानून लागू करने वाली सामुदायिक आधारित प्रवृत्ति है. जानकारी के मुताबिक पूरे जापान में 6300 कोबन या छोटे पुलिस स्टेशन हैं.
जापान की राजधानी टोक्यो जैसे भीड़ भाड़ वाले महानगर में साल 2018 में 41 लाख गुमशुदा चीजें पुलिस के हवाले की गई थी. रिकॉर्ड बताते हैं कि पिछले कुछ सालों से तीन चौथाई मामलों में लोगों को चीजें वापस मिल रही हैं. टोक्यो में अधिकारी कोबन में अपनी रिपोर्ट में मिली हुई गुमशुदा वस्तु और लाने वाले की जानकारी का रिकॉर्ड लिखते हैं.
इसके बाद मिली हुई वस्तु को टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को भेजा जाता है. वहां इसको लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर पर रख दिया जाता है. जापान में जब एक बार मिली हुई वस्तु लास्ट एंड फाउंड सेंटर यानि कोबन तक पहुंच जाती है, उसके बाद उसकी पड़ताल की जाती है. जिससे उसके मालिक के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. सेंटर की एक लॉस्ट एंड फाउंड वेबसाइट भी काम करती है, जहां तुरंत इन चीजों की सूचना फोटो के साथ डाल दी जाती है. हालांकि अगर तीन महीने तक सही मालिक नहीं मिलता है तो उस सामान को उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने जमा कराया होता है. वरना उस सामान को फिर नगरपालिका को दे दिया जाता है.
जैसे जापान में रेलवे स्टेशन बहुत व्यस्त होते हैं. इन रेलवे स्टेशनों पर भी गुमी हुई चीजों देने के लिए अलग अलग स्थानों पर व्यवस्थाएं की गई हैं. जापान की संस्कृति का भी इस तंत्र में एक बड़ा योगदान है. वहां बच्चों को नौतिक शिक्षा दी जाती है कि कोई भी खोई हुई लावारिस चीजे मिले तो उसे तुरंत पुलिस को देना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -