क्यों स्कर्ट की वजह से फेमस हैं जापान के स्कूल, तस्वीरों में देखिए वहां लड़कियों की कैसी होती है ड्रेस?
कहा जाता है कि जापान की स्कूलों में लड़कियों सामान्य से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं. इसके पीछे कई तरह की वजह भी बताई जाती है, लेकिन काफी तथ्य गलत भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जाता है कि वहां गर्ल्स के यूनिफॉर्म के स्कर्ट की लंबाई क्लास के आधार पर तय होती है. यानी जैसे जैसे क्लास बढ़ती है, उसकी साथ ही स्कर्ट की लंबाई भी कम हो जाती है.
लेकिन, कई रिपोर्ट्स में इस बात से किनारा किया गया है और बताया गया है कि वहां स्कर्ट की हाइट को लेकर कोई नियम नहीं है.
वैसे ये बात सच है वहां लड़कियां स्कूल में शॉर्ट स्कर्ट पहनना पसंद करती है, मगर इसके पीछ कोई नियम आदि नहीं है.
वैसे जापान में छोटे स्कर्ट पहनने का कल्चर 90 के दशक में फेमस जापानी पॉप स्टार नामी अमूरो की वजह से हुआ. लड़कियां इन्हें फॉलो करते हुए ऐसे स्कर्ट पहनती हैं.
शॉर्ट स्कर्ट को लेकर कोई नियम नहीं है और स्कूली गर्ल्स अपने मन से ऐसा करती हैं.
वहीं कई स्कूलों ने घुटने तक स्कर्ट होने की एडवाइजरी भी जारी कर रखी है, लेकिन बताया जाता है कि स्टूडेंट्स से उन्हें ऊपर से फोल्ड करके स्कर्ट की हाइट को कम कर देते हैं.
क्लास के हिसाब से भी कोई नियम नहीं है और यहां स्कूल के बच्चे अपने हिसाब से ही स्कर्ट की साइज रखते हैं.
क्लास के हिसाब से भी कोई नियम नहीं है और यहां स्कूल के बच्चे अपने हिसाब से ही स्कर्ट की साइज रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -