इस मंदिर में नहीं कोई देवी-देवता! तलाक लेने के बाद यहां खूब आती हैं महिलाएं, जानिए क्या है कारण
आजतक आपने दुनियाभर में कई देवी-देवताओं के मंदिर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने डिवोर्स टेम्पल के बारे में सुना है? ये मंदिर जापान में है, जिसे मात्सुगोका टोकेई-जी के नाम से स्थापित किया गया था. जानकारी के अनुसार, घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं इस मंदिर में आती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह मंदिर जापान के कामकुरा शहर, कानागावा प्रान्त में स्थित है. ये ऐतिहासिक बौद्ध टेम्पल उस दौर से है, जब महिलाओं के पास उनके हक के लिए कोई अधिकार नहीं थे और जापान में उस दौरान तलाक का भी प्रावधान नहीं था.
घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं, जब अपने पतियों को छोड़कर जाती थी, तो ये मंदिर उन्हे शरण देने का काम करता था.
इस अनोखे मंदिर की स्थापना 1285 में बौद्ध नन काकुसन शिदो-नी ने की थी. उस दौरान जापान में महिलाओं पर कई सामाजिक प्रतिबंध थे और उनके पास सीमित कानूनी अधिकार ही थे.
जब महिलाएं यहां ठहरने लग गई, तो धीरे-धीरे इस मंदिर भी सुरक्षित ठिकाने के तौर पर देखा जाने लगा. महिलाओं के लिए एक सुरक्षित संस्था के रूप में प्रसिद्ध हुआ यह मंदिर आज भी काफी फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -