एक्सप्लोरर
जया किशोरी पेरिस के जिस बैग की वजह से हो रहीं ट्रोल, उस पर क्या-क्या लिखा हुआ है?
इन दिनों जया किशोरी के बैग को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल हाल ही में जया किशोरी डिओर के बैग के साथ नजर आई थीं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बैग पर आखिर लिखा क्या होता है.

जया किशोरी इन दिनों विवादों से घिरी हुई हैं. इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तब विवाद खड़ा हो गया जब उन्हें डिओर के लग्जरी बैग के साथ देखा गया. डिओर की वेबसाइट के अनुसार यह बैग कॉटन और बछड़े की चमड़ी से बना है.
1/5

वहीं जया डिओर के कस्टमाइज बैग के साथ नजर आईं, जिसकी कीमत 2,10,000 रुपये बताई जा रही है.ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इस बैग पर लिखा क्या है. तो चलिए जानते हैं.
2/5

दरअसल जया किशोरी जिस कस्टमाइज बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उसपर “जया” लिखा हुआ है. बता दें इस तरह के ब्रांडेड बैग्स में कुछ बदलाव करके अपना नाम भी लिखवाया जा सकता है. लिहाजा जया ने भी अपने बैग को कस्टमाइज करवाया है.
3/5

साथ ही इस बैग को लेकर विवाद इसलिए भी बड़ा क्योंकि ब्रांड के मुताबिक इस बैग को बनाने में गाय की चमड़ी का उपयोग किया जाता है.
4/5

ऐसे में लोगों का कहना है कि कृष्ण भक्ति के उपदेश देने वाली जया गाय के चमड़े से बना इतना मंहगा बैग क्यों इस्तेमाल कर रही हैं. जबकि वो खुद सादगी से रहने के उपदेश देती हैं.
5/5

बता दें जया किशोरी अपनी कथा के लिए 9,00,000 रुपये तक चार्ज करती हैं, जिसमें से 4,50,000 रुपये कथा होने से पहले और बाकि कथा होने के बाद भुगतान किया जाता है.
Published at : 30 Oct 2024 04:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
