जया किशोरी पेरिस के जिस बैग की वजह से हो रहीं ट्रोल, उस पर क्या-क्या लिखा हुआ है?
वहीं जया डिओर के कस्टमाइज बैग के साथ नजर आईं, जिसकी कीमत 2,10,000 रुपये बताई जा रही है.ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इस बैग पर लिखा क्या है. तो चलिए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल जया किशोरी जिस कस्टमाइज बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उसपर “जया” लिखा हुआ है. बता दें इस तरह के ब्रांडेड बैग्स में कुछ बदलाव करके अपना नाम भी लिखवाया जा सकता है. लिहाजा जया ने भी अपने बैग को कस्टमाइज करवाया है.
साथ ही इस बैग को लेकर विवाद इसलिए भी बड़ा क्योंकि ब्रांड के मुताबिक इस बैग को बनाने में गाय की चमड़ी का उपयोग किया जाता है.
ऐसे में लोगों का कहना है कि कृष्ण भक्ति के उपदेश देने वाली जया गाय के चमड़े से बना इतना मंहगा बैग क्यों इस्तेमाल कर रही हैं. जबकि वो खुद सादगी से रहने के उपदेश देती हैं.
बता दें जया किशोरी अपनी कथा के लिए 9,00,000 रुपये तक चार्ज करती हैं, जिसमें से 4,50,000 रुपये कथा होने से पहले और बाकि कथा होने के बाद भुगतान किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -