इस कंपनी ने दिया अंतरिक्ष में डिनर करने का मौका, जानिए कितना आएगा खर्च
मिरर वेबसाइट के मुताबिक न्यूयॉर्क की एक स्पेस टेक कंपनी स्पेस वीआईपी एक खास डिनर का आयोजन करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे महंगा डिनर होगा. जानिए डिनर के साथ और क्या मिलेगी सुविधा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक स्पेस वीआईपी इस डिनर को एक स्पेस बैलून पर आयोजित करेगी. बता दें कि ये उस जगह पर होगा जहां धरती का अंत और अंतरिक्ष की शुरुआत होती है. हालांकि इस डिनर का एक साथ सिर्फ 6 लोग ही लुत्फ उठा पाएंगे.
लेकिन ये भी माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे महंगा डिनर होगा. जानकारी के मुताबिक एक आदमी को इस डिनर के लिए 4 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस वजह से डिनर को दुनिया का सबसे महंगा डिनर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस डिनर को शेफ रैमस मंक तैयार करेंगे. वो कोपनहेगन के एल्कैमिस्ट रेस्टोरेंट के शेफ हैं. इसके अलावा स्पेस में जाने की ये यात्रा 6 घंटे की होगी. इसे फ्लोरिडा से साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक ये डिनर स्पेस पर्सपेक्टिव की स्पेसशिप नेप्च्यून पर आयोजित होगा. इसे दुनिया की पहली कार्बन न्यूट्रल स्पेस शिप बताया जा रहा है. इस क्राफक्ट को एक स्पेस बैलून की जरूरत पडे़गी, जिसकी मदद से ये 1 लाख फीट की ऊंचाई तक जाएगा.
कंपनी यात्रियों से सिर्फ खाने के पैसे नहीं ले रही है, बल्कि अन्य सुख-सुविधाओं के लिए भी चार्ज किया जा रहा है. इस विमान में 6 लोगों के लिए खास रेस्टरूम तैयार किया जाएगा,जिसे स्पेस-स्पा नाम दिया गया है. इसके अलावा फ्रेंच फैशन हाउस ओगियर हर यात्री के लिए खास आउटफिट को डिजाइन करेगा, जो इनोवेटिव फैब्रिक से बनेंगे. वहीं इस यात्रा से जो भी लाभ होगा, वो स्पेस प्राइज़ फाउंडेशन को दे दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -