इस कछुए को घर में रखना माना जाता है गुड लक, जानिए कितनी है इसकी कीमत
क्या आप जानते हैं कि कछुओं की तस्करी क्यों होती है. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में के ब्लैक बाजार में कछुओं को प्रजाति के हिसाब से रेट लगता है. तस्करी के पीछे इनसे बनने वाली औषधियां, धार्मिक महत्व आदि कारण हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज हम आपको एक ऐसे कछुए के बारे में बताएंगे, जिसको लोग अपने अच्छे भाग्य के लिए घरों में रखना चाहते हैं. डिमांड होने के कारण इस कछुए का रेट भी महंगा होता है.
बता दें कि स्टार कछुए को गुड लक माना जाता है. दक्षिण पूर्वी एशिया समेत कई जगहों पर लोग यह मानते हैं कि स्टार कछुए भाग्य के संकेत होते हैं. इन्हें पालने से भाग्य बदल जाता है.
स्टार कछुओं का घरों में पालने की मांग बढ़ती जा रही है. लेकिन ये कछुआ इतनी आसानी से नहीं मिलता है. इसका रेट भी काफी महंगा होता है.
दरअसल स्टार कछुओं से यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का निर्माण भी किया जाता है. इस कारण इनकी इंटरनेशन मार्केट में अच्छी मांग होती है. इनकी कीमत 15,000 से 25,000 रुपये के बीच में होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -