पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला का किसका है बिजनेस? इतने अरब की है संपत्ति
पाकिस्तान की सबसे अमीर महिलाओं की बात करें तो इकरा हसन मंशा को सबसे अमीर महिला माना जाता है. इकरा, मियां मुहम्मद मंशा की फैमिली से हैं, जो पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमियां मुहम्मद मंशा अभी पाकिस्तान के दूसरे अमीर शख्स हैं और इकरा उनकी बहू हैं. यानी इकरा उनके बेटे उमर मंशा की पत्नी हैं और इनका पूरा नाम इकरा हसन मंशा है.
इकरा फैमिली बिजनेस में निशात होटल्स एंड प्रोपर्टीज की सीईओ हैं. इस कंपनी के पाकिस्तान के साथ लंदन में कई 5 स्टार होटल हैं.
वहीं, इकरा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बीएससी और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन स्कूल से एमएससी की पढ़ाई कर चुकी हैं.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इकरा करीब 1 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं. इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, ये इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया है. निशात ग्रुप कई चीजों में और डील करता है, जिसमें सीमेंट, पावर प्रोजेक्ट्स, कॉटन क्लोथ, इंश्योरेंस आदि शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -