बहुत सारी आंखों वाला पौधा... जानिए दुनिया के कुछ अजीबों गरीब पौधों के बारे में
डॉल्स आइज :- इस पौधे को देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा जैसे किसी ने इसपर बहुत सारी आंखें लगा दी हों, इसलिए इस पौधे को 'डॉल्स आइज' कहते हैं. असल में यह एक तरह का बेर है. यह बहुत जहरीला होता है इसलिए इसे खाया नहीं जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक बैट :- पंख फैलाए किसी चमगादड़ की तरह दिखने वाले इस पौधे का नाम ब्लैक बैट है. आमतौर पर यह पौधा थाईलैंड और मलयेशिया में पाया जाता है. अगर कोई रात में इसे देख ले तो लगेगा कि कोई चमगादड़ ही है.
बुद्धाज हैंड :- 'बुद्धाज हैंड' नाम के इस पौधे को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसमें से कई सारी ऊंगलियां निकली हुई हों. दरअसल, यह नींबू की ही एक प्रजाति है, लेकिन यह बाकियों की तरह गोल नहीं होता है. यह इतना खूश्बूदार होता है कि कई लोग तो इसे रूम फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं.
ऑक्टोपस स्टिंकहॉर्न :- देखने में किसी आठ पैरों वाले ऑक्टोपस की तरह दिखने वाले इस लाल रंग के पौधे को 'ऑक्टोपस स्टिंकहॉर्न' के नाम से जाना जाता है. यह काफी दुर्गंध छोड़ता है. जिससे यह कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
डेविल्स टूथ :- इस मशरूम का नाम है डेविल्स टूथ. इसे खाया नहीं जाता है. इसकी ऊपरी सतह पर बनें लाल धब्बे बिल्कुल इंसानी खून की तरह लगते हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पौधे से खून ही निकल रहा हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -