जानिए पाकिस्तान में कितने की बिकती है गोल्ड फ्लैक सिगरेट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में 1.3 बिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. वहीं, भारत में 29 फीसदी युवा लड़के लड़कियां सिगरेट पीते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में भी सिगरेट पीने वालों की काफी तादाद है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 13.4 फीसदी लोग सिगरेट पीते हैं.
भारत और पाकिस्तान के लोग ऐसे तो कई सिगरेट पीते हैं, लेकिन यहां के लोगों के बीच गोल्ड फ्लैक सिगरेट काफी लोकप्रिय है. चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में ये सिगरेट कितने की मिलती है.
भारत में ये एक छोटी गोल्ड फ्लैक सिगरेट 10 रुपये की मिलती है. जबकि, पाकिस्तान में यही सिगरेट साढ़े तीन रुपये की या कहीं कहीं चार रुपये की मिलती है.
tpackss.globaltobaccocontrol की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में एक पैकेट Gold Flake Pakistan W2 02 सिगरेट की कीमत 70 रुपये है.
वहीं दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट की बात करें तो दुनिया में इस वक्त जो सबसे महंगी सिगरेट है उस ब्रांड का नाम ट्रेजर लक्जरी ब्लैक सिगरेट है. इसके एक पैकेट की कीमत 350 भारतीय रुपये होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -