भारत की वो नदियां जहां पाए जाते हैं हीरे, क्या आपने भी सुना है नाम!
भारत में कई नदियां बहती हैं और उनका खास महत्व है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बहने वाली नदियों में हीरे भी पाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, आप सही सुन रहे हैं. भारत में बहने वाली तीन नदियां ऐसी हैं जिनसे हीरा निकलता है.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी नदियां हैं और इनमें हीरा कहां से आता है? चलिए जानते हैं.
कृष्णा नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक है, जो पश्चिमी घाट से निकलकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और कर्नाटक से होकर बहती है. इस नदी के किनारे कई स्थानों पर हीरा खनन की गतिविधियां होती हैं. खासकर, कृष्णा नदी के आसपास के क्षेत्रों में प्राचीन काल से हीरे की खोज होती रही है.
पन्ना, मध्य प्रदेश का एक जिला है जो अपने हीरा खनन के लिए प्रसिद्ध है. यहां की पन्ना नदी से हीरे की कई खदानें हैं. पन्ना क्षेत्र को हीरे का शहर भी कहा जाता है, और यहां से निकले हीरे अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं. भारत के पठारी क्षेत्रों में भी कई नदियां हैं जहां हीरे पाए जाते हैं. खासकर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ नदियों से हीरा खनन किया जाता है. ये नदियां अपने खनिज संसाधनों के लिए जानी जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -