Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सिर्फ आर्मी को ही कहते हैं फौज? जान लीजिए जवाब
सेना के जवान सभी सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं. किसी भी आतंकी हमला, घुसपैठ और दूसरे देश के हमले में सेना के जवान आगे बढ़कर देश की सुरक्षा करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेना के जवान सिर्फ सीमा पर ही नहीं स्थिति गंभीर पर होने या किसी आपात स्थिति में देश के अंदर भी लोगों की सुरक्षा करते हैं. किसी भी देश की सुरक्षा सेना पर निर्भर करती है.
आर्मी का फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young है. सेना को अंग्रेजी में ARMY कहा जाता है और इस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata से हुई है, जिसका मतलब होता है Armed Force होता है.
देश की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं आर्मी के जवानों पर होती है. सेना को आम बोलचाल की भाषा में फौज भी कहा जाता है. आपने कई बार फौज और फौजी शब्द सुना होगा.
लेकिन सिर्फ आर्मी के लिए नहीं फौज का शब्द का इस्तेमाल झुंड के लिए भी किया जाता है. जैसे आम बोलचाल की भाषा में कहा जाता है कि बच्चों की फौज, इसका मतलब बच्चों का झुंड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -