एक्सप्लोरर
हर देश के झंडे में है लाल, नीला और सफेद रंग! सिर्फ इस देश के झंडे में ऐसा नहीं है
आपने भारत के अलावा कई देशों के झंडे देखे होंगे, लेकिन कभी आपने उनके रंगों पर कुछ ध्यान दिया है. दरअसल, हर देश के झंडे में लाल, नीला और सफेद रंग होता है.

हर देश के झंडे में लाल, नीला और सफेद रंग होता है.
1/6

चाहे पाकिस्तान हो या फिर अमेरिका, ब्रिटेन या नेपाल, हर देश के झंडे में सफेद, नीले और लाल में से एक रंग तो होता ही है. भारत के झंडे में भी ऐसा ही है और सफेद, नीला रंग है.
2/6

वैसे हर देश के झंडे में सफेद, लाल और नीले रंग का अलग महत्व होता है और सभी देश अलग अलग कारणों से इस कलर का इस्तेमाल करते हैं.
3/6

आम तौर पर देखें तो लाल रंग बहादुरी, साहस और बलिदान का प्रतीक है जबकि सफेद रंग शुद्धता, शांति और अहिंसा का प्रतीक है.
4/6

बता दें कि जमैका ही सिर्फ एक ऐसा देश है, जिसके झंडे में ये तीन रंग नहीं है. इसके अलावा हर देश के झंडे में ये कलर होते हैं.
5/6

जमैका के झंडे में गोल्डन, हरा और काला रंग होता है.
6/6

इसमें एक गोल्ड क्रॉस सूरज और देश की राष्ट्रीय संपत्ति को दिखाता है और हरा रंग हरियाली, पहाड़ी क्षेत्र, कृषि को दर्शाता है. इसके अलावा काला रंग जमैका के लोगो की ताकत को दिखाता है.
Published at : 11 Oct 2023 12:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


क़मर आग़ाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion