नए टायरों पर रबर के कुछ छोटे-छोटे बाल निकले होते हैं? इसका लॉजिक समझिए
नए टायर पर जो रबर के कांटे निकले होते हैं उन्हें रबर हेयर भी कहा जाता है और इनका टेक्निकल नाम वेंट स्पिउज है. रबर हेयर नए टायर पर रहते हैं और जब टायर कुछ दिन चल जाता है तो ये खत्म हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिस वजह से होते हैं? टायरों में ये हेयर होने की वजह ये होती है कि जब टायर बनाया जाता है तो टायर की परफेक्ट बैलेसिंग के लिए रबर को इंजेक्ट किया जाता है.
इससे कई बार हीट, हवा की वजह से बुलबुले होने का डर रहता है और इससे वो कम होता है. साथ ही इस प्रोसेस के दौरान ये हेयर रह जाते हैं.
इसका फायदा ये है कि जब टायर नया रहता है तो इनकी वजह से टायर पर प्रेशर कम पड़ता है, जो सही रहता है. इससे टायर की लाइफ में भी इजाफा हो जाता है. इसलिए जो लोग टायर से ये हटाते हैं वो गलत करते हैं.
इसका फायदा ये है कि जब टायर नया रहता है तो इनकी वजह से टायर पर प्रेशर कम पड़ता है, जो सही रहता है. इससे टायर की लाइफ में भी इजाफा हो जाता है. इसलिए जो लोग टायर से ये हटाते हैं वो गलत करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -