India's Most Polluted City: ये हैं भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, यूपी और बिहार सबसे आगे, पंजाब की एक सिटी भी शामिल
पटना: बिहार की राजधानी पटना भी सबसे प्रदूशित शहरों की लिस्ट में शामिल है. शहर के कई कोनों में आपको कचरा देखने को मिल सकता है. इस सिटी में करीब 95.5pm से भी ज्यादा हवा में प्रदूषण नोट किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजियाबाद: दिल्ली के पास ही बसा गाजियाबाद भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है. हाल ही में जारी एक आंकड़ें के मुताबिक, इस शहर का AQI लेवल करीब 354 से ज्यादा था. यहां रहने वालों में कई तरह की समस्याएं भी देखने को मिलती है.
गोविंदगढ़: पॉल्युटेड सिटी की बात करें तो पंजाब का गोविंदगढ़ भी सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. आंकड़ों के अनुसार यहां की हवा में प्रदूषण लेवल 72.4 पीएम पाया गया है.
गया: बिहार का गया भी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में जगह बनाए हुए है. यहां का एयर इंडेक्स करीब 70.8 पीएम नोट किया गया था. इस शहर में रहने वाले ज्यादातर लोगों में सांस की समस्या भी होने की आशंका जाहिर की गई है.
फरीदाबाद: दिल्ली के पास ही बसा एक और शहर फरीदाबाद भी इस लिस्ट में शामिल है. इस शहर में 95.6 pm (particulate meter) से भी अधिक प्रदूषित हवा पाई गई है. शहर में काफी गंदगी भी देखने को मिल जाती है.
नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में शामिल नोएडा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. हाल ही में जारी एक आंकड़े के मुताबिक, इस शहर की हवा में 84.4 pm प्रदूषण पाया गया था.
मेरठ: यूपी का एक और शहर मेरठ प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल है. यहां की हवा में करीब 77.7 गंदगी पाई गई है. आंकड़ों के मुताबिक यहां की हवा से काफी लोगों को परेशानियां होती हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार की राजधानी ही नहीं एक और शहर मुजफ्फरपुर भी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल है। पूर्वी चंपारण जिले से कुछ ही दूर स्थित इस शहर में आपको गाड़ियों के धुएं का गुबार और कचरा मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -