इंसान ही नहीं ये जानवर भी साथ मिलकर करते हैं दावत, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
लेकिन क्या सिर्फ इंसान ही साथ बैठकर खाना खाते हैं.अगर आपको कहा जाए कि नहीं जानवर भी ऐसा करते हैं तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे. शायद एक बार को आप सोच में ज़रूर पड़ जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि कुछ जानवर भी है. जो एक साथ मिलकर के दावत कहते हैं. इनके नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान. चलिए आपको बताते हैं.
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेरों की प्रजाति को सामाजिक शिकारी भी माना जाता है. समान्य तौर पर शेर जंगल में अपने पूरे परिवार के साथ झुंड में शिकार करने जाता है. और शिकार के बाद पूरा झुंड जिसे प्राइड कहा जाता है साथ में मिलकर ही दावत खाते हैं. पहले नर शेर, फिर मादा और बाद में छोटे शावक दावत का लुत्फ उठाते हैं.
शेर ही नहीं बल्कि खतरनाक भेड़िए भी झुंड में शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा जब वह शिकार कर के आते हैं. तब वह एक साथ ही उसे खाते हैं. इसमें शेरों की तरह ही वीडियो के झुंड का लीडर सबसे पहले खाना खाता है उसके बाद बाकी के सदस्य.
गिद्ध भी जब मरे हुए जानवरों को खाते हैं. एक ही जगह पर बहुत सारे गिद्ध इकट्ठे हो जाते हैं. और वह साथ में मिलकर ही उन जानवरों को खाते हैं.
बंदर भी समूह में चलते हुए नजर आते हैं. जब भी वह पेड़ों से फल तोड़ते हैं तो अपने बाकी के ग्रुप को भी वह फल देते हैं. सभी साथ में दावत करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -