Water Bottle Fact: पानी की बोतल पर इसलिए बनाई जाती हैं लकीरें...बनाती है आपके लिए काम को आसान
घर से बाहर होने पर या कहीं बाहर यात्रा करते वक्त जब हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये खाली बोतलें भी हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस और ध्यान दिया है कि इन बोतलों पर लकीरें बनीं होती हैं? क्या कभी आपने यह सोचा है कि ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, बोतलों पर बनी ये लकीरें बोतल को सुरक्षा देने के लिए भी होती हैं. इन बोतलों को हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनाया जाता है. इनको बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. अगर बोतलों पर इन लकीरों को न बनाया जाए तो ये बोतलें फट भी सकती हैं. ये लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाकर फटने से बचाती हैं.
अगर आपको लगता है कि इन लकीरों का मकसद सिर्फ बोतल की डिजाइन को पूरा करना है तो आप गलत हैं. दरअसल, बोतलों पर बनी इन लकीरों के पीछे भी विज्ञान छिपा है. बोतल पर ये लकीरें कस्टमर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती हैं. आइए जानते हैं कैसे यह हमारे लिए काम को आसान करती हैं.
घर से बाहर होने पर या कहीं बाहर यात्रा करते वक्त जब हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये खाली बोतलें भी हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस और ध्यान दिया है कि इन बोतलों पर लकीरें बनीं होती हैं? क्या कभी आपने यह सोचा है कि ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -