एक्सप्लोरर
इस जानवर के पैरों में होते हैं कान, हजारों सालों से धरती पर मौजूद
धरती पर लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जानवरों की बनावट और उनका खासियत अलग-अलग होती है. जिनके कारण उन्हें जाना जाता है. लेकिन धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जिसका कान उसके पेट में है.
![धरती पर लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जानवरों की बनावट और उनका खासियत अलग-अलग होती है. जिनके कारण उन्हें जाना जाता है. लेकिन धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जिसका कान उसके पेट में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/6cc55a8d8f54b95709976370219cf9041722871535224906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे कि जिसका कान उसके पैरों में होता है. जी हां, अधिकांश लोगों का कान उनके सिर पर होता है, लेकिन इस जीव का कान उनके पेट पर होता है.
1/6
![धरती पर मनुष्यों के अलावा अधिकांश जानवरों के कान उनके सिर पर ही होते हैं, लेकिन धरती पर एक जीव ऐसा भी है, जिसका कान उसके पैरों पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/8476152a689448426d07c77740d1300f9736d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धरती पर मनुष्यों के अलावा अधिकांश जानवरों के कान उनके सिर पर ही होते हैं, लेकिन धरती पर एक जीव ऐसा भी है, जिसका कान उसके पैरों पर है.
2/6
![नेशनल ज्योग्राफिक और साइंटिफिक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक टिड्डियों के कान उनके पैरों के पास होते हैं. क्योंकि ये उनके घुटने से ज़रा सा ऊपर होते हैं, तो कई बार इसे उनके पेट पर भी मानते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी स्थिति घुटनों से ऊपर होती है, यानी पैरों पर होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/99b6e86a5592eb9fcf57de4caf88b964814d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेशनल ज्योग्राफिक और साइंटिफिक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक टिड्डियों के कान उनके पैरों के पास होते हैं. क्योंकि ये उनके घुटने से ज़रा सा ऊपर होते हैं, तो कई बार इसे उनके पेट पर भी मानते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी स्थिति घुटनों से ऊपर होती है, यानी पैरों पर होती है.
3/6
![बता दें कि टिड्डों का कान सामने के पैरों पर मौजूद होता है. इसमें चार ध्वनिक इनपुट वाला एक ध्वनि रिसीवर होता है. असल में इसके जरिए वे बाहरी आवाज सुनते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/9b2671a994df3cb945b2514413ecf17e8de0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि टिड्डों का कान सामने के पैरों पर मौजूद होता है. इसमें चार ध्वनिक इनपुट वाला एक ध्वनि रिसीवर होता है. असल में इसके जरिए वे बाहरी आवाज सुनते हैं.
4/6
![आपने देखा होगा कि टिड्डे हमेशा झुंड में ही चलते हैं. इतना ही नहीं इनका झुंड एक ही दिन में हज़ारों वयस्कों का खाना खा सकता है. भारत में कई बार एकड़-एकड़ में फैली फसलों को टिड्डों का झुंड नष्ट कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/55f765e8ba44a7a17c38856f91350986ed10b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने देखा होगा कि टिड्डे हमेशा झुंड में ही चलते हैं. इतना ही नहीं इनका झुंड एक ही दिन में हज़ारों वयस्कों का खाना खा सकता है. भारत में कई बार एकड़-एकड़ में फैली फसलों को टिड्डों का झुंड नष्ट कर देता है.
5/6
![लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर इंसान टिड्डे को खाते हैं. जी हां, जानकारी के मुताबिक अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के भी कुछ हिस्सों में लोग टिड्डों को खाना पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/2b6391402273ab23425290e746674b13f2a0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर इंसान टिड्डे को खाते हैं. जी हां, जानकारी के मुताबिक अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के भी कुछ हिस्सों में लोग टिड्डों को खाना पसंद करते हैं.
6/6
![इसके अलावा टिड्डे अपने पैरों को आपस में रगड़कर ध्वनि पैदा करते हैं. कहा जाता है कि धरती पर टिड्डे 200 मिलियन सालों से पहले से मौजूद हैं. फॉसिक रिकॉर्ड्स बताते हैं कि पहली बार टिट्डे 300 मिलियन साल पहले दिखे थे, मतलब ये धरती के सबसे प्राचीन जीवों में से एक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/0b8e41e3ab1da18593bf2640b5ab84ab9aeb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा टिड्डे अपने पैरों को आपस में रगड़कर ध्वनि पैदा करते हैं. कहा जाता है कि धरती पर टिड्डे 200 मिलियन सालों से पहले से मौजूद हैं. फॉसिक रिकॉर्ड्स बताते हैं कि पहली बार टिट्डे 300 मिलियन साल पहले दिखे थे, मतलब ये धरती के सबसे प्राचीन जीवों में से एक हैं.
Published at : 05 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Tags :
Locustsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)