कछुए से भी ज्यादा जी सकते हैं ये जीव... ज्यादा जीने वाले जानवरों में ये बात होती है कॉमन!
दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र वाला कछुआ 190 साल का है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सबसे लंबी उम्र वाले जीवों की सूची में कछुए का नंबर शुरुआती 10 जीवों में नहीं है. दुनिया में ऐसे बहुत से जीव हैं जो इससे भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं और इन सबमें एक कॉमन और हैरान करने वाली बात यह है कि ये सारे जीव पानी में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रीनलैंड शार्क (Greenland Shark) :- साल 2016 में साइंस जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार इनकी औसत आयु 272 साल होती है. ये आर्कटिक और उत्तरी अटलांटिक महासागर में काफी ज्यादा गहराई में पाई जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जबकि सबसे ज्यादा जीने वाली ग्रीनलैंड शार्क की उम्र 392 साल है. ग्रीनलैंड शार्क की अधिकतम उम्र को लेकर काफी बहस होती रहती है.
रफआई रॉकफिश (Rougheye Rockfish) :- गुलाबी-भूरे रंग की और 38 इंच तक लंबी यह मछली प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया से लेकर जापान तक पाई जाती है. वॉशिंगटन डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के अनुसार ये कम से कम 205 साल तक जिंदा रहती है.
ट्यूबवॉर्म (Tubeworm) :- साल 2017 में द साइंस ऑफ नेचर जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको की खाड़ी में ट्यूबवॉर्म की एक ऐसी प्रजाति रहती है जो 200 साल से जीवित थी. हालांकि कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो 300 साल से भी ज्यादा जिंदा रहती हैं. ये गहरे समुद्र में बेहद ठंडे इलाकों में रहते हैं.
फ्रेशवॉटर पर्ल मसेल (Freshwater Pearl Mussel) :- ये पानी में मौजूद खाने के बारीक कणों को फिल्टर करके अपना पेट भरते हैं. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के अनुसार सबसे पुराना फ्रेशवॉटर पर्ल मसेल 280 साल का है. ये इतना जिंदा इसलिए रहते हैं क्योंकि इनकी पाचन क्रिया बेहद धीमी होती है.
बोहेड व्हेल (Bowhead Whale) :- नेशनल ओशियानिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार यह 100 साल तो आराम से जी सकती है, लेकिन कुछ बोहेड व्हेल 200 साल से ज्यादा भी जी जाती हैं. यह मुख्य रूप से आर्कटिक और उप-आर्कटिक सागरों में पाई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -