महात्मा गांधी से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक...सबका बैंक अकाउंट इस बैंक में था
जब भी हम देश की आजादी की बात करेंगे, तब कुछ नेताओं के नाम जरूर आएंगे. इनमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और चंद्रशेखर जैसे वीर सपूतों के नाम जरूर आएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, इनमें कुछ नेता गरम दल के थे और कुछ नरम दल के. लेकिन सबका मकसद देश की आजादी ही था. लेकिन जरूरी था कि देश की आजादी से पहले देश के लोग आर्थिक मजबूती की ओर बढ़े.
यही वजह रही कि देश में विदेशी बैंकों के सामने स्वदेशी बैंक को खड़ा करने का फैसला किया गया. ये बैंक कोई और नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक था. इसकी स्थापना 1894 में की गई थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बैंक में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, जवाहर लाल नेहरू और लाला लाजपत राय जैसे महान वीभूतियों के बैंक अकाउंट थे.
पीएनबी के पहले ग्राहक की बात करें तो ये लाला लाजपत राय थे. शुरूआती सालों में ये पीएनबी मैनेजमेंट के एक्टिव मेंबर भी थे.
आपको बता दें, जब पीएनबी की स्थापना हुई थी तो इसका मुख्य कार्यालय पाकिस्तान के लाहौर शहर स्थित अनारकली बाज़ार में था. हालांकि, आजादी से पहले ही पीएनबी ने लाहौर हाई कोर्ट से परमिशन लेकर अपना सारा कामकाज भारत में शिफ्ट कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -