एक्सप्लोरर
इस जीव की शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद हो जाती है मौत, जानें क्या है कारण
दुनिया में लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जीवों की अपनी कुछ खासियत होती है, जिसके कारण उन्हें जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कौन सा जीव शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है.
![दुनिया में लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जीवों की अपनी कुछ खासियत होती है, जिसके कारण उन्हें जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कौन सा जीव शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/6d802d09be188b03d2e03fdc9299fccd1720191427188906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धरती पर मौजूद सभी जीवों को किसी खास वजह से जाना जाता है. ऐसी ही मधुमक्खी को शहद के लिए जाना जाता है.
1/6
![मधुमक्खी के इकठ्ठा रस को निकालकर शहद बनाया जाता है. आज के वक्त शहद का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/b590995f33470ac7ddd8b8225baccb6115aff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधुमक्खी के इकठ्ठा रस को निकालकर शहद बनाया जाता है. आज के वक्त शहद का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है.
2/6
![शहद शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. शहद को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से ह्दय रोगियों दूर होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/2e4ddf084c4061320e2f76b1196a8da1c6205.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहद शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. शहद को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से ह्दय रोगियों दूर होते हैं.
3/6
![शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा अच्छे हृदय स्वास्थ्य का स्रोत हो सकती है. यह हृदय रोगों के जोखिम को रोकने, दिल की धड़कन को बेहतर बनाने, रक्तचाप के स्तर को संतुलित करने और शरीर में खराब वसा की मात्रा को कम करने में मदद करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/ae20610231c99425d917118a170fa2b521ef6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा अच्छे हृदय स्वास्थ्य का स्रोत हो सकती है. यह हृदय रोगों के जोखिम को रोकने, दिल की धड़कन को बेहतर बनाने, रक्तचाप के स्तर को संतुलित करने और शरीर में खराब वसा की मात्रा को कम करने में मदद करता है.
4/6
![लेकिन क्या आप शहद के अलावा मधुमक्खी के शारीरिक संबंध बनाने से जुड़ा तथ्य जानते हैं. आखिर क्यों कहा जाता है कि नर मधुमक्खी संबंध बनाने के दौरान मर जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/20d0187a00cbd7ddcdbd7cccfd8d91b5a33c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन क्या आप शहद के अलावा मधुमक्खी के शारीरिक संबंध बनाने से जुड़ा तथ्य जानते हैं. आखिर क्यों कहा जाता है कि नर मधुमक्खी संबंध बनाने के दौरान मर जाता है.
5/6
![नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है, जो मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय मर जाता है. जी हां संबंध बनाने से नर मधुमक्खी की मौत हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/c0ead7910a3a0b4f319297a07c9fb9b5279fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है, जो मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय मर जाता है. जी हां संबंध बनाने से नर मधुमक्खी की मौत हो जाती है.
6/6
![वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते वक्त नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है, जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/0f1f2574f93e17fd1e67746acb594d7fd5b7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते वक्त नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है, जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है.
Published at : 05 Jul 2024 08:29 PM (IST)
Tags :
Beeऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)