यहां के लोग ताकत दिखाकर या हिंसा करके नहीं, बल्कि पशु देकर करते हैं झगड़े को खत्म
केन्या और उत्तरी तंजानिया में एक जनजाति रहती है. जहां उसे सबसे ज्यादा धनवान यानी अमीर माना जाता है, जिसके सबसे ज्यादा बच्चे होते हैं और उसके पास पशु भी सबसे ज्यादा होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जनजाति का नाम मसाई है. ये 17 वीं और 18 वीं सदी के बीच सूडान से आए थे. मसाई अच्छे योद्धा भी हैं. ये भोजन के लिए शिकार करते हैं और जंगली जानवरों के साथ रहते हैं.
इन लोगों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन और कृषि है. इन लोगों का लड़ाई-झगड़ो को सुलझाने का तरीका भी काफी अनोखा है. यहां लड़ाई के भुगतान के रूप में रुपया-पैसा नहीं, बल्कि अपने पशु दिए जाते हैं.
हर 15 साल में 12 से 25 साल उम्र वाले युवकों को यहां सैनिक बनने के लिए चुना जाता है. जिसके बाद उन्हें कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद जब ये योद्धा बन जाते हैं तो चमकीले लाल शुका कपड़े और रंगीन मनके के गहने पहनते हैं.
माना जाता है कि मासाई की उत्पत्ति दक्षिणी इथियोपिया या सूडान में हुई थी. इनकी भाषा मां है. इसके अलावा ये लोग डिंका और नुएर की भाषा भी बोलते हैं. Masaimara के अनुसार, इनकी जनसंख्या करीब 9 लाख है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -