हमारी गैलेक्सी में हैं करोड़ों ब्लैक होल, सबसे बड़ा वाला निगल सकता है सूरज
ब्लैक होल यानी वो चीज जो सबकुछ निगलने को तैयार रहता है. इसके अंदर जो भी चीज जाती है वो गायब हो जाती है. उसका फिर से मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें, एस्ट्रोनॉमर्स ने हाल ही में एक ऐसा विशाल ब्लैक होल खोजा है जो हमारी गैलेक्सी का अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल है. इस ब्लैक होल का नाम Gaia BH3 है.
इस ब्लैक होल के बारे में कहा जा रहा है कि ये इतना बड़ा है कि हमारे पूरे सूरज को निगल सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ब्लैक होल हमारे सूरज से 33 गुना ज्यादा भारी है. इसे खोजने के लिए यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी के वेरी लार्ज टेलीस्कॉप का इस्तेमाल किया गया था.
इस ब्लैक होल को सबसे पहले यूरोपियन स्पेस एजेंसी की एक टीम ने देखा था. वैज्ञानिकों ने इस ब्लैक होल को तब नोटिस किया जब Aquila नाम का एक तारा इसकी परिक्रमा कर रहा था.
आपको बता दें, पहला ब्लैक होल 1964 में एक्स-रे में देखा गया था. पहली रॉकेट उड़ानों में से एक में इतनी ऊंचाई तक जाने की जरूरत थी कि पृथ्वी के वायुमंडल से एक्स-रे को कोई दिक्कत ना आए. इस उड़ान के दौरान एस्ट्रोनॉमर्स ने आकाश में सबसे चमकीले एक्स-रे स्रोतों में से एक की खोज की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -