इस एक किलो आम का रेट बुलेट बाइक के बराबर, फिर भी इसकी डिमांड खूब
बता दें कि जब भी दुनिया में सबसे महंगे आम की चर्चा होती है, तो सबसे पहले मियाजाकी आम का नाम लिया जाता है. हालांकि इस आम की खेती जापान में की जाती है. बाजार में इस आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये किलो के बीच होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है. यह आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. हालांकि इस आम का रेट बहुत ज्यादा महंगा होता है. इसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है.
भारत में झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी एक किसान ने मियाजाकी आम उगाकर कमाल कर दिया है. यह आम अपने स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.
बता दें कि मियाज़ाकी का मूल नाम ‘ताइयो नो तमागो’ है. जापानियों के मुताबिक दुनिया के सबसे महंगे इस आम का मूल नाम ‘ताइयो नो तमागो’ है. लोग इसे एग ऑफ द सन भी कहते हैं.
जापान के मियाज़ाकी राज्य में इसकी खेती की जाती है. इस कारण दुनियाभर में इसे मियाज़ाकी नाम से जाना जाता है. रेट ज्यादा होने के कारण इसे दुनिया के अमीर लोग ही खाते हैं. आम मार्केट में इसकी बिक्री नहीं होती है, बल्कि नीलामी की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -