बॉडी पर काटने के बाद सू-सू भी करते हैं मच्छर, अजीब हैं इनकी ये आदतें
दरअसल मच्छर शरीर में जिस जगह पर काटते हैं, वहां उसके बाद सू-सू भी कर देते हैं. इसके अलावा मच्छरो के काटने पर पहले खुजली होती है. इसके बाद जब हम उस जगह को खुरच लेते हैं, तो वहां लाल निशान पड़ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि नर मच्छर ना तो काटते हैं और ना ही बीमारियां फैलाते हैं. केवल फीमेल मॉस्क्यूटो ही इंसानों और जानवरों को काटकर खून चूस लेती हैं.
दरअसल मादा मच्छर बिना खून पिये अंडे नहीं दे सकती हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अगर मादा मच्छर इंसानों का खून नहीं पिएंगी तो अंडे नहीं दे पाएंगी. एक ये भी वजह है कि मादा मच्छर ही इंसानों और जानवरों में कई तरह की बीमारियां फैलाने के लिए जिम्मेदार होती हैं.
मच्छर जब काटता है तो वह खून चूसने के लिए अपनी सुई जैसी तीखी सूंड का इस्तेमाल करके त्वचा को छेद देता है. इसके बाद मच्छर त्वचा में लार इंजेक्ट करता है. इंसान का शरीर लार के प्रति प्रतिक्रिया करता है. यही कारण है कि इससे काटी हुई जगह पर गांठ पड़ जाती है और खुजली होती है.
इसके अलावा मच्छरों के काटने पर कुछ गंभीर समस्याएं भी होती हैं. जैसे कुछ बच्चों और वयस्कों में मच्छर काटने के बाद इम्यून सिस्टम डिस-ऑर्डर हो जाता है. वहीं कुछ लोगों को हल्का और कुछ लोगों को तेज बुखार भी हो सकता है. इसके साथ ही त्वचा पर बड़े-बड़े लाल निशान पड़ सकते हैं.
मच्छरों के काटने के बाद उस जगह को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोना चाहिए. इसके बाद सूजन और खुजली से निजात पाने के लिए कम से कम 10 मिनट तक आइस पैक से सिकायी करना चाहिए. ज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -