इस गंध के कारण इंसानों के पीछे आते हैं मच्छर, जानें कैसे मिलेगा इससे छुटकारा
जानकारी के मुताबिक हमारी त्वचा 340 से अधिक रासायनिक पदार्थों का उत्पादन करती है. मच्छरों को इनमें से कुछ गंध भोजन की तरह आकर्षित करती है. इतना ही नहीं पसीने में मौजूद कुछ रसायन भी मच्छरों को आकर्षित करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट के मुताबिक मच्छर 100 फीट दूर से ही हमारी गंध सूंघ सकते हैं. खासकर मच्छर इंसानों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैसे को तेजी से संघूते हैं.
इसके अलावा इंसानों के सिर का पसीना जल्दी सूखता नहीं है. मच्छर पसीने की गंध और कार्बन डाइऑक्साइड के कारण इंसानों के सर पर मंडराते रहते हैं.
इसके अलावा मच्छर आमतौर पर शाम और रात के समय अधिक सक्रिय होते हैं. वहीं मच्छर प्रकाश यानी लाइट से भी आकर्षित होते हैं. इसलिए यदि आप शाम को बाहर हैं, तो वो आस-पास की रोशनी के वजह से भी आ सकते हैं.
अब सवाल ये है कि मच्छरों को इंसान खुद से दूर कैसे कर सकते हैं. दरअसल मच्छरों को दूर करने के लिए इंसान लंबी आस्तीन के कपड़े और फुल पैंट पहन सकते हैं. इसके अलावा मच्छरों को घरों से भगाकर उनका प्रजनन रोकने के लिए बाजार में मौजूद उनकी दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -