दिल्ली के इस इलाके में हैं सबसे ज्यादा विधानसभा सीट, नहीं जानते होंगे आप
दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं है. दिल्ली में साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत हासिल की थी. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें आई थीं. तो वहीं भाजपा के खाते में 8 सीटें गई थीं. कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउससे पहले साल 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें मिली थीं तो वहीं भाजपा को 3 कांग्रेस का खाता तब भी नहीं खुला था. क्या आपको पता है दिल्ली के किस इलाके में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं. नहीं पता तो चलिए बताते हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके मेें सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें में से 1/7 भाग चांदनी चौक में है. यानी चांदनी चौक में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं.
इनमें आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान यह सीटें शामिल हैं.
बता दें साल 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में चांदनी चौक इलाके की इन सभी 10 की 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी थी.
बता दें पिछले 10 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. हालांकि फिलहाल आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली का मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को बनाया गया है. जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -