ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत घर, इस नंबर पर आता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया
फालिंगवाटर.. ये घर दुनिया का सबसे सुंदर घर माना जाता है. यहां गिरता पानी इनडोर और आउटडोर जगहों के बीच के स्पेस को धुंधला कर देता है, इसमें प्रकृति का सुंदर नजारा भी दिखता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया का दूसरा सबसे सुंदर घर भारत में मौजूद मुकेश अंबानी का एंटीलिया है.
कासा बाटलो दुनिया का तीसरा सबसे सुंदर घर माना जाता है. कासा बटलो गौडी की विशिष्ट शैली का उदाहरण है और प्रकृति और वास्तुकला के मिश्रण को दिखाता है.
नॉटिलस हाउस, समुद्र के सीप जैसा दिखने वाला ये घर वास्तुकला का एक अलग ही उदाहरण पेश करता है. इसकी बड़ी खिड़कियां सूर्य की रोशनी को अपने अंदर सहेजती हैं.
विला सावॉय, इस घर की छत पर बने बगीचे से अद्भुत दृश्य दिखाई देते हैं, जबकि इसका डिजाइन प्रकृति को भी सहेजे हुए लगते हैं.
बुर्ज अल अरब, दुबई में मौजूद ये घर दुनिया का पांचवा सबसे सुंदर घर है. इसके सामने से सुंदर समुद्र का नजारा दिखता है.
विला वाल्स, इस घर को जो भी देखता है वो देखता ही रह जाता है, ये आर्किटेक्ट का अलग ही नमूना है.
द ग्लास हाउस, आर्टिटेक्ट फिलिप जॉनसन द्वारा बनाया गया ये घर पारदर्शी कांच से बना हुआ है. जो देखने में काफी सुंदर लगता है.
विला लियोपोल्डा, ये घर अपनी भव्यता और शानदार माहौल के लिए जाना जाता है.
द ऑर्किड हाउस, बाली में मौजूद ये घर पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही तरह के डिजाइन को सहेजे हुए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -