इस देश की होती हैं सबसे सुंदर लड़कियां, किस नंबर पर आती हैं रशियन?
दुनिया में ऐसा कोई मानक नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि किस देश की महिलाएं सबसे खूबसूरत होती हैं. हालांकि, अलग-अलग सोर्स के आधार पर आप एक अनुमान जरूर लगा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMissosology के अनुसार, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं वाले देश की लिस्ट में सबसे ऊपर वेनेजुएला है. उसके बाद फीलिपिंस, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, वियतनाम, थाइलैंड, Puerto Rico, इंडोनेशिया, कोलंबिया और युनाइटेड स्टेट है.
वहीं स्कूपहूप के सर्वे के अनुसार, सबसे खूबसूरत महिलाओं वाले देश की लिस्ट में ब्राजील पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर यूक्रेन है. इसके बाद साउथ कोरिया, डेनमार्क कोलंबिया का नंबर आता है. वहीं इस लिस्ट में रूस का भी नाम है.
इस लिस्ट में रूस की महिलाओं का नंबर 6ठें स्थान पर है. इसके बाद वेनेजुएला, इटली, नीदरलैंड और कनाडा की महिलाओं का नंबर आता है.
Definition के सर्वे के अनुसार, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं वाले देश की लिस्ट में इटली पहले नंबर पर है. इसके बाद युनाइटेड किंगडम है और फिर बोलिविया का नंबर आता है. इसके बाद इंडिया, फिलिपींस, नीदरलैंड, स्वीडन, बुल्गेरिया और अर्जेंटिना का नंबर आता है.
BScholarly के सर्वे के अनुसार, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं तुर्किए की हैं. इसके बाद नंबर आता है ब्राजील का. तीसरे नंबर पर फ्रांस है और उसके बाद नंबर आता है रूस का.
यानी रूस की महिलाएं इस लिस्ट में टॉप 5 में हैं. रूस के बाद इस लिस्ट में इटली, इंडिया, वेनेजुएला, युनाइटेड स्टेट, स्वीडन और यूक्रेन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -