एक्सप्लोरर
Suicide Plant: एक ऐसा पौधा जिसे छूने के बाद आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं लोग, सांप के जहर से भी है खतरनाक
Suicide Plant: दुनिया में जिम्पई जिम्पई को सबसे जहरीले पौधे के नाम से जानते हैं. इस पौधे को छूने के बाद से ही इंसान का आत्महत्या करने का मन करने लगता है. चलिए जानें कि यह पौधा कहां पाया जाता है.

Suicide Plant: दुनियाभर में हरियाली बचाने के लिए तमाम तरह के पेड़-पौधे लगाए जाते हैं, जो कि प्रकृति के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. पेड़-पौधों की वजह से ही मानव जीवन आस्तित्व है. लेकिन दुनिया में कई पौधे ऐसे भी हैं, जो कि बहुत जहरीले हैं. एक पौधा तो इतने खतरनाक है कि इसको छू लेने भर से ही इस कदर असहनीय दर्द होता है कि इंसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है. इसीलिए इसे सुसाइड प्लान्ट भी कहा जाता है. इसके बारे में आपको बताते हैं.
1/7

दुनिया में पाए जाने वाले इस खतरनाक पौधे का नाम है जिम्पाई जिम्पाई. देखने में यह पौधा एकदम साधारण है, लेकिन इतना जहरीला है कि अगर कोई इसे छू ले तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाता है.
2/7

कुछ वक्त पहले वैज्ञानिक मरिना हर्ले ने इस पौधे के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि एक बार वह ऑस्ट्रेलियाई वर्षावनों पर रिसर्च कर रही थीं.
3/7

उनको मालूम था कि जंगल में कई सारे पौधे बहुत ही खतरनाक होते हैं, इसीलिए वह बॉडी सूट और वेल्डिंग ग्लव्स पहने हुए थीं, लेकिन फिर भी उनको यह भारी पड़ गया.
4/7

उनका कहना था कि इस पौधे को छूने के बाद उनको ऐसा महसूस हुआ कि जैसे उनको एसिड और बिजली का झटका एक साथ दे दिया गया हो. उनका पूरा शरीर लाल पड़ गया था और वो जलन से चिल्ला रही थीं.
5/7

इसके असर को कम करने के लिए उनको कई दिन तक हॉस्पिटल में स्टेरॉयड का सेवन करना पड़ा था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया था.
6/7

ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ यह पौधा इंडोनेशिया और मोलक्कस में भी पाया जाता है. इसे सुसाइड प्लांट के अलावा स्टिंगिंग ब्रश, जिम्पई स्टिंगर और मूनलाइटर के नाम से भी जाना जाता है.
7/7

इस पौधे की पत्तियों में नन्हें कांटें होते हैं, इनमें न्यूरोटॉक्सिन नाम का जहर होता है और इसके कांटों के जरिए ही जहर शरीर के अंदर चला जाता है. इसका असर सीधे नर्वस सिस्टम पर पड़ता है. इसकी वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है. इसका कांटा चुभने के बाद 30 मिनट में दर्द तेजी से बढ़ने लगता है.
Published at : 23 Mar 2025 02:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
विश्व
झारखंड
Advertisement
