भारत के ऐसे होटल, जिनके एक रात के किराए में खरीद लेंगे एक कार!
ताज फलकनुमा, हैदराबाद होटल की लग्जरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां रुकने के लिए एक दिन का किराया 24 हजार से 4 लाख के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी दिल्ली भी में बेहतरीन होटल सुविधाएं मौजूद हैं. द लीला पैलेस बेहतरीन होटल्स में से एक है. यहां रुकने के लिए एक दिन का किराया 11 हजार से 3.5 लाख रुपये तक है.
राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस भी किसी शाही जगह से कम नहीं है. इस पैलेस में एक दिन रुकने का किराया 21 हजार से 4 लाख तक है.
राजस्थान के शिमला कहे जाने वाले हिल स्टेशन उदयपुर में एक से बढ़कर एक बढ़िया जगहें हैं. ताज लेक पैलेस भी उन्हीं में से एक है. एक रात का किराया यहां 17 हजार रुपये से शुरू है.
इस लिस्ट में एक राजस्थान के एक और शहर का होटल आता है. जयपुर का रामबाग पैलेस भी रॉयल फील देने वाले होटल्स में से एक है. वहीं, इसमें एक रात रुकने का किराया 24 हजार से 4 लाख तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -