किसी चलते-फिरते महल से कम नहीं हैं भारत की ये रेलगाड़ियां, देखिए कौन-सी हैं देश की सबसे महंगी ट्रेनें
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक है. यह ट्रेन करीबन 12 स्थानों की यात्रा करती है और अक्टूबर से अप्रैल के बीच में संचालित होती है. इसमें अधिकांश स्थान राजस्थान में स्थित होते हैं. ट्रेन में एक व्यक्ति के लिए डीलक्स केबिन किराया 4 दिन और 3 रातों के लिए लगभग 2,80,000 रुपये है. अगर आप प्रेजिडेंशियल सुइट बुक करते हैं, तो किराया 12,900 डॉलर तक बढ़ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की शान, पैलेस ऑन व्हील्स एक पटरी पर 5 सितारा होटल की तरह दिखती है, जिसमें बेहतरीन इंटीरियर हैं. यह ट्रेन राजस्थान के शाही संस्कृति को भी दर्शाती है. इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी, जब इसमें ब्रिटिश काल के शाही डिब्बे थे. इसमें रियासतों के तत्कालीन शासकों के प्राइवेट कोच भी होते थे. ट्रेन अपनी यात्रा नई दिल्ली से शुरू करती है और जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा जैसे शहरों को आवृत्ति करती है. यदि आप इस शाही यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको 3,63,300 रुपये की जरूरत होगी.
पैलेस ऑन व्हील्स के बाद, भारतीय रेलवे ने रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स नामक ट्रेन को साल 2009 में शुरू किया. यह लग्जरी ट्रेन राजस्थान के शहरों की यात्रा कराती है. इसकी मदद से पर्यटकों को राजस्थान में 7 दिन और 8 रातों की यात्रा करने का मौका मिलता है. इसका किराया अन्य लग्जरी ट्रेनों के मुकाबले कम होता है. बता दें, डबल शेयरिंग डीलक्स केबिन का किराया प्रति व्यक्ति 48,828 रुपये है.
यह ट्रेन आपको दक्षिण भारत के राज्यों में सैर कराती है, जैसे कि कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी. इसका किराया 7 रातों के लिए 1,82,000 रुपये है, और यह ट्रेन हरे-भरे जंगलों और सुंदर झरनों के पास से गुजरती है. इस यात्रा के दौरान आपको शाही अनुभव के साथ-साथ स्पा ट्रीटमेंट, रेस्तरां और बार की सुविधाएं भी मिलेंगी.
पैलेस ऑन व्हील्स की मॉडल पर आधारित यह ट्रेन महाराष्ट्र के पर्यटन को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. ट्रेन मुंबई से शुरू होती है और इसमें रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा, और नासिक जैसे 10 प्रमुख स्थान शामिल हैं. ट्रेन के किराए के बारे में बात करें तो, एक व्यक्ति के लिए डीलक्स केबिन का किराया 4,76,869 रुपये है और प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 10,32,450 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -