एक्सप्लोरर
दुनिया में यहां रहते हैं सबसे ज्यादा मोटे लोग, जानें क्या है इसकी वजह
दुनियाभर में अधिकांश लोग मोटापा से परेशान रहते हैं. मोटापा एक वैश्विक बीमारी है. मोटापा से सभी उम्र के लोग ग्रसित हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा लोग मोटे हैं.
![दुनियाभर में अधिकांश लोग मोटापा से परेशान रहते हैं. मोटापा एक वैश्विक बीमारी है. मोटापा से सभी उम्र के लोग ग्रसित हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा लोग मोटे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/9eaef4d7f422b45e80b34c02f8fd0e1a1718379265451906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोटापा को 30 या उससे अधिक बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के रूप में परिभाषित किया जाता है. वहीं मोटापा कई दीर्घकालिक बीमारियों के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है, जिनमें हृदय रोग, स्ट्रोक, टाइप 2 मधुमेह और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं.
1/5
![बता दें कि नाउरू में सबसे अधिक लोग मोटापा से ग्रसित रहते हैं. नाउरू दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा-सा द्वीप देश है. यह विश्व का सबसे छोटा गणराज्य है, जिसकी जनसंख्या 12,511 है. जानकारी के मुताबिक यहां वयस्क मोटापे की दर 61.0% है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/d5b74dfa292193425a20e332a239bd15b8e81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नाउरू में सबसे अधिक लोग मोटापा से ग्रसित रहते हैं. नाउरू दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा-सा द्वीप देश है. यह विश्व का सबसे छोटा गणराज्य है, जिसकी जनसंख्या 12,511 है. जानकारी के मुताबिक यहां वयस्क मोटापे की दर 61.0% है.
2/5
![इसके बाद सबसे ज्यादा कुक आइलैंड्स के लोग मोटापा से ग्रसित हैं. ये न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. कुक द्वीप समूह में वयस्क मोटापे की दर 55.9% है. वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मुताबिक कुक द्वीप समूह में मोटापे का मुख्य कारण 1888 और 1965 के बीच उपनिवेशीकरण है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/13b4f86637503d6f1b57b8ab966e90bbdf183.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद सबसे ज्यादा कुक आइलैंड्स के लोग मोटापा से ग्रसित हैं. ये न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. कुक द्वीप समूह में वयस्क मोटापे की दर 55.9% है. वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मुताबिक कुक द्वीप समूह में मोटापे का मुख्य कारण 1888 और 1965 के बीच उपनिवेशीकरण है.
3/5
![तीसरे नंबर पर पलाऊ माइक्रोनेशिया के लोग मोटापा से ग्रसित हैं. बता दें कि पलाऊ क्षेत्र 300 से अधिक द्वीपों से बना है और इसकी जनसंख्या 18,000 से अधिक है. पलाऊ में वयस्क मोटापे की दर 55.3% है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/df099172d38371d7de79e1e33316e81f898de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर पलाऊ माइक्रोनेशिया के लोग मोटापा से ग्रसित हैं. बता दें कि पलाऊ क्षेत्र 300 से अधिक द्वीपों से बना है और इसकी जनसंख्या 18,000 से अधिक है. पलाऊ में वयस्क मोटापे की दर 55.3% है.
4/5
![मार्शल द्वीप मध्य प्रशांत महासागर में स्थित एक स्वतंत्र गणराज्य है. यहां के लोग भी मोटाप से ग्रसित हैं. ये क्षेत्र 29 एटोल और पांच द्वीपों से मिलकर बने हैं. इस जगह की जनसंख्या 58,000 से अधिक है. मार्शल द्वीप समूह में वयस्क मोटापे की दर 52.9% है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/a89f388e3fb8f001970a4b15c12d51999c956.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मार्शल द्वीप मध्य प्रशांत महासागर में स्थित एक स्वतंत्र गणराज्य है. यहां के लोग भी मोटाप से ग्रसित हैं. ये क्षेत्र 29 एटोल और पांच द्वीपों से मिलकर बने हैं. इस जगह की जनसंख्या 58,000 से अधिक है. मार्शल द्वीप समूह में वयस्क मोटापे की दर 52.9% है.
5/5
![तुवालू पश्चिम-मध्य प्रशांत महासागर में स्थित एक स्वतंत्र द्वीप देश है. यह छह वास्तविक एटोलों और द्वीपों से बना है. तुवालु में वयस्क मोटापे की दर 51.6% है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/babbe103dfa2d22f690d6e2a43330e141afe1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुवालू पश्चिम-मध्य प्रशांत महासागर में स्थित एक स्वतंत्र द्वीप देश है. यह छह वास्तविक एटोलों और द्वीपों से बना है. तुवालु में वयस्क मोटापे की दर 51.6% है.
Published at : 14 Jun 2024 09:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion