भारत में कौन सी जगह आती है सबसे ज्यादा बाढ़?
भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा की गई एक रिसर्च से पता चला है कि देश में बिहार का पटना जिला बाढ़ के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और फिर महाराष्ट्र के ठाणे में बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है.
देश में जिलों के आधार पर बाढ़ की संवेदनशीलता को देखते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पुणे और आईआईटी, रुड़की के शोधकर्ताओं ने एक नया जिला-स्तरीय बाढ़ गंभीरता सूचकांक (डीएफएसआई) बनाया है.
जिसके मुताबिक, बिहार का जिला पटना सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बनकर उभरा है. जिसके बाद मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) और ठाणे (महाराष्ट्र) सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
इनके बाद बाढ़ के प्रति सबसे संवेदनशील जिलों में उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), बलिया (उत्तर प्रदेश), पूर्वी चंपारण (बिहार) और पूर्वी मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) को शामिल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -