एक्सप्लोरर
ये हैं अपने देश में पाए जाने वाले सबसे खतरनाक सांप, एक बूंद से तो चली जायेगी कई लोगों की जान!
भारत में करीब 275 तरह के सांप पाए जाते हैं. देश में कुछ लोग सांपों से डरते हैं तो कुछ इनकी पूजा भी करते हैं. आज हम आपको भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं.
![भारत में करीब 275 तरह के सांप पाए जाते हैं. देश में कुछ लोग सांपों से डरते हैं तो कुछ इनकी पूजा भी करते हैं. आज हम आपको भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/d6170cd20adf4a4b2f713f656c9a7b911687138192783580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के खतरनाक सांप
1/5
![कामनक्रेट एक ऐसा सांप है, जो आक्रामक नहीं होता है. हालांकि, भड़काने पर यह डस भी सकता है. इसके जहर से सांस लेने में परेशानी आती है और बेहोशी होने लगती है. सही वक्त पर इलाज न मिलने पर मौत तक हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/571bff99045acd73665a41f2695bdf4270d89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कामनक्रेट एक ऐसा सांप है, जो आक्रामक नहीं होता है. हालांकि, भड़काने पर यह डस भी सकता है. इसके जहर से सांस लेने में परेशानी आती है और बेहोशी होने लगती है. सही वक्त पर इलाज न मिलने पर मौत तक हो सकती है.
2/5
![साफ्ट स्केल्ड वाइपर कई बार पहचान में भी नहीं आता है. यह प्रकृति में अपने आपको छिपा लेता है. अपनी इस खूबी की वजह से यह बड़ी चालाकी से शिकार करता है. यह लगभग पूरे भारत में पाया जाता है. इस सांप को एक खासियत भी है. ये दिन की जगह रात में ज्यादा एक्टिव होते हैं. साफ्ट स्केल्ड वाइपर का जहर खून के थक्के जमाने वाले तत्वों पर को नष्ट करने का काम करता है. यही वजह है कि अगर किसी को साफ्ट स्केल्ड वाइपर डस लेता है तो उसके मसूढ़ों से खून बहने लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/27410ddc7c5f09fcc72a84573aecf355c2d88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साफ्ट स्केल्ड वाइपर कई बार पहचान में भी नहीं आता है. यह प्रकृति में अपने आपको छिपा लेता है. अपनी इस खूबी की वजह से यह बड़ी चालाकी से शिकार करता है. यह लगभग पूरे भारत में पाया जाता है. इस सांप को एक खासियत भी है. ये दिन की जगह रात में ज्यादा एक्टिव होते हैं. साफ्ट स्केल्ड वाइपर का जहर खून के थक्के जमाने वाले तत्वों पर को नष्ट करने का काम करता है. यही वजह है कि अगर किसी को साफ्ट स्केल्ड वाइपर डस लेता है तो उसके मसूढ़ों से खून बहने लगता है.
3/5
![स्पैक्टेकल्ड कोबरा दक्षिण भारत में पाया जाता है. यह एक किस्म का कोबरा सांप ही है. लोगों के बीच में स्पैक्टेकल्ड कोबरा का काफी खौफ है. कई लोग तो इस सांप को पूजा भी करते हैं. अगर यह सांप किसी को डस लेता है तो न्यरोटाक्सिक जहर जल्दी से फैल जाता है, जिससे लकवा मार जाता है. सही समय पर इलाज न मिलने पर मौत तक हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/a57057dc99235fea2459dbfcfb38d7c6c9dff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्पैक्टेकल्ड कोबरा दक्षिण भारत में पाया जाता है. यह एक किस्म का कोबरा सांप ही है. लोगों के बीच में स्पैक्टेकल्ड कोबरा का काफी खौफ है. कई लोग तो इस सांप को पूजा भी करते हैं. अगर यह सांप किसी को डस लेता है तो न्यरोटाक्सिक जहर जल्दी से फैल जाता है, जिससे लकवा मार जाता है. सही समय पर इलाज न मिलने पर मौत तक हो सकती है.
4/5
![किंग कोबरा एक ऐसा सांप है, जो पांच मीटर तक लंबा हो सकता है. यह सांप एक ही बारी में काफी ज्यादा जहर छोड़ता है. इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप भी कहा जाता है. किंग कोबरा अधिकतर उन वनों में पाया जाता है, जहां दूर -दूर तक लोग नहीं होते हैं. किंग कोबरा अन्य सांपों को ही अपना शिकार बना लेता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/44b5aa32e32d23a138b82afbd883ac66af3fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किंग कोबरा एक ऐसा सांप है, जो पांच मीटर तक लंबा हो सकता है. यह सांप एक ही बारी में काफी ज्यादा जहर छोड़ता है. इसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप भी कहा जाता है. किंग कोबरा अधिकतर उन वनों में पाया जाता है, जहां दूर -दूर तक लोग नहीं होते हैं. किंग कोबरा अन्य सांपों को ही अपना शिकार बना लेता है.
5/5
![रसल्स वाइपर बहुत खतरनाक और जहरीला सांप है. यह सांप अधिकतर तमिलनाडु में पाया जाता है. रसल्स वाइपर खेतों में मंडराता हुआ नजर आता है. यह सांप बड़ी चालाकी से अपने शिकार पर हमला करते हैं. यह सांप अगर किसी को काट लेता है तो उसे बेहद दर्द होता है क्योंकि रसल्स वाइपर सांप में एक खास तरह का जहर होता है, जिससे खून जमाने में जरूरी तत्व नष्ट हो जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/0e8247e746dc5d41f816d70e84fcabc125b47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रसल्स वाइपर बहुत खतरनाक और जहरीला सांप है. यह सांप अधिकतर तमिलनाडु में पाया जाता है. रसल्स वाइपर खेतों में मंडराता हुआ नजर आता है. यह सांप बड़ी चालाकी से अपने शिकार पर हमला करते हैं. यह सांप अगर किसी को काट लेता है तो उसे बेहद दर्द होता है क्योंकि रसल्स वाइपर सांप में एक खास तरह का जहर होता है, जिससे खून जमाने में जरूरी तत्व नष्ट हो जाते हैं.
Published at : 19 Jun 2023 09:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion