क्या दुनिया में कहीं 70 घंटे काम करते हैं लोग? ये हैं सबसे ज्यादा वर्किंग आवर वाले देश
कई जगहों पर लोग हफ्ते में महज चार ही दिन काम करते हैं और तीन दिन का उन्हें वीक ऑफ मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि कई देशों में वर्किंग आवर काफी ज्यादा होते हैं. इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के 70 घंटे काम करने वाले बयान के बाद इसे लेकर बहस तेज हो गई है.
दुनिया में सबसे ज्यादा वर्किंग आवर देशों की लिस्ट में यूएई पहले नंबर पर है. जहां एक हफ्ते में औसतन 52.6 घंटे काम होता है.
यूएई के अलावा कतर में भी लोग करीब 50 घंटे काम करते हैं. यहां कई लोग हफ्ते में 49 घंटे तक काम कर लेते हैं.
भूटान में भी कई लोग हफ्ते में करीब 50 घंटे तक काम कर लेते हैं. इसके अलावा गाम्बिया में भी इतना ही काम लोग एक हफ्ते में करते हैं.
भारत की अगर बात करें तो यहां औसतन एक हफ्ते में 47.7 घंटे तक काम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -