किस अरबपति का प्राइवेट जेट सबसे महंगा? रकम में लगते हैं इतने जीरो कि गिनते-गिनते फूल जाएगी सांस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास बोइंग 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट है. यह दुनिया के सबसे महंगे और शानदार प्राइवेट जेट में से एक है. इसमें एक मास्टर बेडरूम, लिविंग रूम भी है. इस जेट में 19 यात्री एकसाथ सफर कर सकते हैं. 737 मैक्स 9 की कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर है. यह भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय माल्या के पास एयरबस A319 है. इसकी रेंट 6,850 किलेामीटर है और इसमें 18 लोग सफर कर सकते हैं. विजय माल्या के जेट की कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर है.
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास गल्फस्ट्रीम G650ER है. यह सबसे तेज और लंबी दूरी तय करने वाला बिजनेस जेट है. यह विमान एक बार में 13,890 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम है. लक्ष्मी मित्तल के जेट की कीमत लगभग 70 मिलियन डॉलर है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के पास गल्फस्ट्रीम G550 है. इसकी रेंज 12,501 किलोमीटर है. पूनावाला के जेट की कीमत लगभग 61.5 मिलियन डॉलर है.
शाहरुख खान के पास गल्फस्ट्रीम G550 है। इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 61.5 मिलियन डॉलर है. यही जेट अदार पूनावाला के पास भी है.
रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 विमान था, जिसमें एकसाथ 10 यात्री बैठ सकते हैं. रतन टाटा के जेट की कीमत लगभग 35 मिलियन डॉलर है.
अमिताभ बच्चन के पास भी प्राइवेट जेट है. उनके पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 है, जिसकी रेंज 5,741 किलोमीटर है. इस जेट की कीमत लगभग 25 मिलियन डॉलर है.
अक्षय कुमार के पास हॉकर 800 है. इसकी रेंज 4,630 किलोमीटर है और इसमें 8 यात्री बैठ सकते हैं. अक्षय कुमार के जेट की कीमत लगभग 20 मिलियन डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -