यहां नहाने गए लोग हो जाते हैं रहस्यमय तरीके से गायब! इन जगहों पर जाने से लोग घबराते हैं...
पेरू में स्थित 'द नाजका लाइन्स' पर कुछ ऐसी लाइन खींची गई हैं, जिन्हे देखने पर कभी आपको किसी इंसान की तस्वीर, कभी किसी जीव की तस्वीर या कभी कुछ और दिखाई देगा. खास बात यह है कि ये सिर्फ ऊंचाई से दिखाई देता है. सालों की रिसर्च के बाद भी इसके बारे में बस इतना पता लग पाया है कि लगभग 400 से 700 ई. के बीच इसे बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरमूडा ट्रायंगल का नाम दुनिया की सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगहों में शुमार है. इसके ऊपर कई फिल्में भी बन चुकी है. यहां पर गुरुत्वाकर्षण इतना ज्यादा है कि अपने ऊपर से गुजरने वाली हर चीज को ये ट्रायंगल अपने आगोश में ले लेता है. यह ट्रायंगल तीन जगहों के बीच में बनता है, इसलिए इसके नाम में ट्रायंगल शब्द जुड़ा हुआ है.
जैकब वेल पर अब तक 100 से ज्यादा लोग गायब हो चुके हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि तब भी यहां पर लोग घूमने और नहाने जाते हैं. इसमें नहाते समय लोग कभी-कभी गायब हो जाते हैं. ऐसा क्यों होता है और लोग नहाते समय कैसे एवं कब गायब हो जाते हैं, इसका अभी तक पता नहीं चला पाया है. यह जगह अमेरिका के ‘विम्ब्ली’ में है.
कोलम्बिया में स्थित केन क्रिस्टल्स वो जगह है, जहां गर्मी के मौसम में पानी लाल रंग का हो जाता है. यहां बहुत से अजीबोगरीब पेड़-पौधे भी पाए जाते हैं, जो किसी भी दूसरी जगह पर नहीं मिलते हैं.
मैक्सिको में स्थित 'चोलुला का ग्रेट पिरामिड' की रहस्यमयी बात यह है कि आज तक किसी को पता ही नहीं कि इसे किसने और क्यों बनवाया था. इसका कोई इतिहास नहीं है. यह पिरामिड किसी मंदिर जैसा है, जिसमें चढ़ने के लिए सीढ़ियां भी हैं. यह दुनिया बड़े ‘पिरामिड’ मे से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -