देश के इस पॉइंट पर मिलती हैं चारों दिशाओं से आने वाली रेलवे लाइनें, क्या आपको पता है इसका नाम?
इस क्रॉसिंग की स्थिति ये है कि यहां चारों तरफ से ट्रेनें आती हैं और रेलवे ट्रैक का एक चौराहा है. इस जगह के लिए खास व्यवस्था होती है और ट्रेन का संचालन काफी ध्यानपूर्वक होता है ताकि कोई एक्सीडेंट ना हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय रेल की इस खास क्रॉसिंग को डायमंड क्रॉसिंग कहते हैं. यहां एक ही जगह पर खड़े होकर चारों अलग-अलग दिशाओं में रेलवे के चार ट्रैक दिखाई देते हैं. ये महाराष्ट्र के नागपुर में है.
नागपुर के संप्रीति नगर स्थित मोहन नगर में यह डायमंड क्रासिंग है. ये इतना फेमस है कि देशभर से लोग इसे देखने आते हैं.
भारत में इकलौती ऐसी जगह होने की वजह से इसकी काफी चर्चा कहती है. इसमें पूर्व दिशा में गोंदिया से आने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है.
भारत में इकलौती ऐसी जगह होने की वजह से इसकी काफी चर्चा कहती है. इसमें पूर्व दिशा में गोंदिया से आने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -