एक्सप्लोरर
अरुणाचल प्रदेश में सींग वाला मेंढक मिला, यह नॉर्मल मेंढक से कितना अलग?
अरुणाचल प्रदेश की आदि पहाड़ियों पर खोज से मेंढक की नई प्रजाति मिली है, जिनके सिर पर सींग लगे हुए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इन मेंढकों में सामान्य मेंढकों से क्या अलग है.

अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभ्यारण्य में मेंढकों की नई प्रजाति मिली है. जिसे भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने खोजा है.
1/5

मेंढक की इस प्रजाति का नाम स्थानीय जनजाति अपतानी के नाम पर जेनोफ्रीस अपतानी रखा गया है.
2/5

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर मेंढक की ये नई प्रजाति सामान्य मेंढकों से कितनी अलगहोती है?
3/5

तो बता दें कि जहां सामान्य मेंढक आम जलाशयों में रहते हैं वहीं मेंढक की ये प्रजाति सुबनसिरी घाटी में पाई जाती है.
4/5

यहीं पर टेल वन्यजीव अभयारण्य है. ये मेंढक पूर्वी हिमालय और इंडो-बर्मा जैवविविधता वाले इलाके में पाया जाता है.
5/5

वहीं जहां सामान्य मेंढक के सींग नहीं होते, इन मेंढकों के सींग पाए जाते हैं. जो देखने में काफी अलग हैं.
Published at : 06 Jul 2024 07:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
ओटीटी
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion