एक्सप्लोरर
परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिकों को कितनी मिलती है सैलरी, जानें कितना मुश्किल होता है काम
दुनिया के जिन नौ देशों के पास परमाणु बम है उनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, भारत, चीन, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल शामिल हैं. अमेरिका को छोड़कर किसी देश ने अब तक जंग में इसका इस्तेमाल नहीं किया है.

दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक परमाणु बम के बारे में कौन नहीं जानता. इस खतरनाक हथियार का प्रयोग दुनिया में भले ही एक बार ही हुआ हो, लेकिन परमाणु बम की दहशत आज तक बनी हुई है. परमाणु बम बनाना काफी मुश्किल है और अब तक केवल दुनिया के नौ देश ही ऐसा कर पाए हैं.
1/5

दुनिया के जिन नौ देशों के पास परमाणु बम है उनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, भारत, चीन, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल शामिल हैं. ये सभी देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं. हालांकि, अमेरिका को छोड़कर किसी देश ने अब तक जंग में इसका इस्तेमाल नहीं किया है.
2/5

परमाणु बम का आविष्कार जे रॉबर्ड ओपनहाइमर ने अमेरिका के मैनहट्टन प्रोजेक्ट के तहत किया गया था. इस बम का प्रयोग अमेरिका ने जापान के खिलाफ दूसरे विश्व युद्ध में किया था.
3/5

परमाणु बम बनाने का काम काफी मुश्किल भरा होता है और यह बहुत ही सीक्रेट प्रोजेक्ट होता है. इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों को मोटी सैलरी और कई सुविधाएं दी जाती हैं.
4/5

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक परमाणु वैज्ञानिक का शुरुआती वेतन करीब 20 लाख रुपये प्रति वर्ष होता है. हालांकि, अनुभव के साथ उनकी सैलरी बढ़ती जाती है, जो प्रति वर्ष 24 लाख रुपये से 40 लाख रुपये तक पहुंच जाती है
5/5

परमाणु वैज्ञानिकों की सुरक्षा और उनकी अन्य सुविधाओं की देखरेख सरकार खुद करती है. इन वैज्ञानिकों को कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं. परमाणु बम बनाना बहुत ही मुश्किल और सीक्रेट वाला काम होता है. इसका फार्मूला नाभिकीय विखंडन पर आधारित होता है. ऐसे में जरा सी चूक किसी भी देश का बड़ा नुकसान कर सकती है.
Published at : 02 Feb 2025 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
