Odisha Train Accident: दुर्घटना में 900 लोग हुए हैं घायल और 200 से ज्यादा की मौत! ये थे भारतीय इतिहास के सबसे बड़े रेल हादसे
बिहार रेल दुर्घटना (1981): यह भारतीय इतिहास की सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना थी. 6 जून 1981 में एक ट्रेन बिहार राज्य में बागमती नदी में एक पुल से गिर गई, जिसमें लगभग 800 लोग मारे गए. दुर्घटना की असल वजह तो सामने नहीं आ सकी है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इस एक्सीडेंट के पीछे मानव त्रुटि, खराब बुनियादी ढांचे और अपर्याप्त सुरक्षा उपायों सहित वजह थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिरोजाबाद रेल दुर्घटना (1995): उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास एक ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. यह हादसा 20 अगस्त 1995 को हुआ था, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 250 लोगों की मौत हुई थी. हादसा सिग्नलमैन की गलती की वजह से हुआ था.
गैसल ट्रेन हादसा (1999): पश्चिम बंगाल के गैसल के पास दो पैसेंजर ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह हादसा 3 अगस्त 1999 को हुआ. इस हादसे में 285 लोगों की मौत हो गई थी. 312 लोग घायल हुए थे. जब सवाल किया गया कि इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे, तो जवाब मिला कि हादसा दोनों ट्रेनों के बीच संपर्क नहीं होने के कारण हुआ था.
खन्ना रेल हादसा (1998): पंजाब के खन्ना के पास एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 108 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा 26 नवंबर 1998 को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा सिग्नलमैन की गलती से हुआ.
ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : यह हादसा कल यानी 2 जून, 2023 को हुआ. ओडिशा में तीन ट्रेनों की टक्कर में लगभग 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए. दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -