किसी शुभ कार्य में लिफाफे में क्यों दिया जाता है अलग से 1 रुपये, ये है खास वजह
किसी भी मांगलिक कार्य या शादी, बर्थडे और पूजा में अक्सर हर कोई लिफाफा में एक रुपया अलग से देता है. क्योंकि शगुन में एक रुपया देना शुभ माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आपके दिमाग में भी ये सवाल आता होता कि आखिर क्यों शगुन के लिफाफा में 1 रूपये अंदर डालकर दिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कितनी भी छोटी या बड़ी रकम होगी, तो उसमें ₹1 जोड़ देने से संख्या अविभाज्य यानी विभाजित नहीं होती है.
हिंदू धर्म में ज्योतिष मानते हैं कि शगुन में एक का सिक्का देने से रिश्तों के लिए ये शुभ और अच्छा मानी जाता है. इसलिए लोग शगुन मे एक रुपये का सिक्का या नोट देते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के में ये भी कहा जाता है कि अक्सर एक का सिक्का ही देना चाहिए. क्योंकि धातु में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में शगुन के साथ एक रुपया जोड़कर दिया जाता है. ताकि उस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे.
हालांकि ज्योतिष शास्त्र में ये भी मान्यता है कि दुख की घड़ी में कभी भी किसी व्यक्ति को एक रुपए का सिक्का नहीं देना चाहिए. क्योंकि यह इस बात का प्रतीक माना जाता है कि जो पल या घटना आपने आज देखा है, वह आप बार-बार देखेंगे.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक शून्य को शुभ का प्रतीक नहीं माना जाता है. इसे रिश्ता खत्म करने के संकेत के तौर पर देखा जाता है. इसलिए हमेशा शुभ मौके पर एक रुपया दिया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -